**1. जिला व प्रमंडल स्तर पर बनेगा श्रुतिलेखकों का पैनल***
संवाददाता, पटना*दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत अपरिभाषित विशिष्ट दिव्यांग अभ्यर्थियों यानी 40 फीसदी से कम दिव्यांगता वाले और लिखने में असमर्थ अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा में श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी बहाली करने वाले आयोग और एजेंसी को दिशा निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के अनुसार, दिव्यांग अभ्यर्थी पैनल में से श्रुतिलेखक चुन सकते हैं. परीक्षा से दो दिन पहले परीक्षार्थी को श्रुतिलेखक से मिलने की अनुमति दी जाएगी, ताकि वे श्रुतिलेखक की दक्षता का परीक्षण कर सकें.
—**2. बीइओ के रिक्त पद पर पर्यवेक्षीय अधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्ति***
संवाददाता, सीवान*जिले के कई प्रखंडों में रिक्त चल रहे बीइओ के पद पर अब किसी अन्य बीईओ को अतिरिक्त प्रभार में नहीं रहना होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के निर्देशानुसार, बीईओ के रिक्त पद पर पर्यवेक्षीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी. यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था में प्रशासनिक सुगमता और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है. वर्तमान में कई प्रखंडों में बीईओ के पद रिक्त होने से शिक्षा प्रशासन के संचालन में परेशानी आ रही थी.
—**3. आठ तक समाप्त होगा इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन***
संवाददाता, पटना*इंटर व मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होकर आठ मार्च को समाप्त होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्देश दिया है कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य एक ही पाली में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक किया जाए. पटना में इंटर के लिए सात व मैट्रिक के लिए 12 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.
—**4. आज समाप्त होगी मैट्रिक परीक्षा, अप्रैल में आएगा परिणाम***
संवाददाता, पटना*बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा आज समाप्त होगी. परीक्षा समिति के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. परीक्षा के अंतिम दिन 25 फरवरी को व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी
.—**5. नाबार्ड की निधि से ढाई हजार आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनेंगे***
संवाददाता, पटना*राज्य के विभिन्न जिलों में 2500 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण नाबार्ड की आरआईडीएफ निधि से किया जाएगा. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण पर 12 लाख रुपये खर्च होंगे. यह निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय पर पूरा करने के लिए प्रशासनिक और तकनीकी टीमों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा.
—**6. स्कूलों में अचानक धावा बोलेंगे पदाधिकारी***
संवाददाता, पटना*शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा कार्यालय ने निरीक्षण टीम में केवल अधिकारियों को शामिल किया है. टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक और सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हैं. स्कूलों के निरीक्षण की सूचना गोपनीय रखी जाएगी और प्रत्येक माह कम से कम 25 विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा.
—**7. सीएम गांधी मैदान में नौ मार्च को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे***
संवाददाता, पटना*बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ मार्च को नियुक्तिपत्र देंगे. गांधी मैदान में दस हजार शिक्षकों को नियुक्तिपत्र मिलेंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
—**8. आउटसोर्स कर्मियों की सेवा 31 मार्च को समाप्त होगी***
संवाददाता, पटना*आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कर्मियों की सेवा 31 मार्च के बाद समाप्त होगी. जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि बजट के अभाव में यह निर्णय लिया गया है और 31 मार्च के बाद कोई कर्मी कार्य पर रहेगा तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी की होगी ।