**सिवान: सरकारी आदेशों की अनदेखी, BEO श्रवण कुमार निलंबित**
सिवान। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान द्वारा 12 सितंबर 2024 को किए गए स्कूल निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माघर, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, माघर, और उच्च विद्यालय, माघर का दौरा किया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माघर में 10 शिक्षक उपस्थित थे जबकि 4 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि कक्षाएं खाली थीं और छात्र पेड़ के नीचे बैठे पाए गए। यहां तक कि कक्षाओं में ब्लैकबोर्ड ठीक से काला नहीं किया गया था और न ही चौक-डस्टर की व्यवस्था थी।
सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, माघर में प्रधानमंत्री पोषण योजना का सही संचालन नहीं हो रहा था। उच्च विद्यालय, माघर में मध्यांतर के बाद बच्चों की उपस्थिति बेहद कम थी, जबकि उपस्थिति पंजी में ज्यादा बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई थी। इसके अलावा, सभी विद्यालयों में साफ-सफाई की भी भारी कमी पाई गई।
इन लापरवाहियों के चलते, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO), भगवानपुर हॉट, सिवान, श्री श्रवण कुमार पर कार्रवाई की गई है। उन्हें स्कूलों की सही ढंग से निगरानी और अनुश्रवण नहीं करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के तहत की गई है।
निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपालगंज निर्धारित किया गया है और जीवन निर्वाह भत्ता उन्हें वहीं से दिया जाएगा। श्री कुमार के खिलाफ आगे की जांच के लिए प्रपत्र ‘क’ भी जल्द जारी किया जाएगा।