1. सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण सौ शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र
पटना सक्षमता परीक्षा 2 के उत्तीर्ण पांच जिलों पटना भोजपुर जहानाबाद वैशाली और सारण जिले के 20-20 समेत कुल सौ नियोजित शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्त दिया जाएगा मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में वितरण कार्य होगा वहीं शेष नियोजित शिक्षकों को संबंधित जिले में उसी दिन नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे विभाग ने मंगलवार को सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया है ये सभी विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र लेने के बाद अपने विद्यालय में ही नए सिरे से योगदान देंगे
वेब डेस्क deooffice.com
2. करीब 5 हजार शिक्षक करेंगे योगदान
छपरा बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संशोधन नियमावली के तहत सारण जिले के करीब 5 हजार शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक पद पर योगदान दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है प्राथमिक शिक्षा निदेशक का पत्र आने के बाद विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से औपबंधिक नियुक्ति पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाने लगा है पत्र पर डीईओ का डिजिटल सिग्नेचर रहेगा इसके बाद शिक्षकों को उनके नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्थापना डीपीओ धनन्जय पासवान कर रहे हैं
वेब डेस्क deooffice.com
3. अगले वर्ष से दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी
नई दिल्ली सीबीएसई अब दसवीं कक्षा की परीक्षाएं साल में दो बार कराएगा वर्ष 2025-26 सत्र में दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी सीबीएसई ने इसे लेकर नौ मार्च तक लोगों से सुझाव मांगे हैं अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में बोर्ड के मसौदे को मंजूरी दी गई केंद्रीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें मसौदा नीति परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई थी और इस पर लोगों की राय मांगने का फैसला हुआ
वेब डेस्क deooffice.com
4. इस वर्ष 58 फर्जी परीक्षार्थी धराए
पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गई अंतिम दिन व्यावसायिक विषयों की परीक्षा आयोजित की गई मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक राज्य के 1677 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में 15.85 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य के जिला पदाधिकारियों एवं परीक्षा में तैनात सभी पदाधिकारियों को बधाई दी परीक्षा के दौरान 58 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए वहीं 51 नकल के आरोप में निष्कासित किए गए
वेब डेस्क deooffice.com
5. राज्य के 66 शिक्षकों को उत्कृष्टता पुरस्कार
पटना बिहार के 27 जिलों के 66 शिक्षकों को जनवरी माह के लिए उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार दिया गया है इनमें 26 महिला शिक्षक शामिल हैं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया है इनमें सबसे अधिक सात शिक्षक खगड़िया जिले के हैं वहीं दरभंगा किशनगंज सीतामढ़ी के 5-5 शिक्षक हैं पटना कैमूर मधेपुरा व नालंदा के 3-3 शिक्षक हैं
वेब डेस्क deooffice.com
6. राज्य के 25 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा रोजगार का प्रशिक्षण
पटना राज्य के स्कूली शिक्षा में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बड़ा बदलाव दिखेगा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और 11वीं कक्षा के लगभग 25 लाख छात्र छात्राओं को रोजगार संबंधी कोर्सों का प्रशिक्षण मिलेगा हर शनिवार को ये बच्चे अपने स्कूल के बदले सीधे नजदीकी आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जाएंगे बच्चे यहां अपनी इच्छानुसार फीटर वेल्डर इलेक्ट्रिकल समेत विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण ले सकेंगे नए शैक्षणिक सत्र से इसकी शुरुआत अप्रैल से होगी
वेब डेस्क deooffice.com
सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण सौ शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र सहित शिक्षा जगत की बड़ी खबरें: आज के मुख्य समाचारों पर एक नजर !
Advertisement
Ad