****
जमुई, 19 जुलाई 2024 – मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मानस मिलिन्द ने प्राथमिक विद्यालय किसनमनटॉड के सहायक शिक्षक श्री रंजीत कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दिनांक 18 जुलाई 2024 को प्रखंड सोनो अन्तर्गत विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षक को अनुचित वेशभूषा और कक्षा में खैनी (तम्बाकू) का सेवन करते पाया गया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अनुसार, निरीक्षण के समय शिक्षक जींस और टी-शर्ट में थे, जो विद्यालय के ड्रेस कोड के विपरीत है। साथ ही, शिक्षक को बच्चों के सामने खैनी का सेवन करते पाया गया, जो उनकी कर्तव्यहीनता और लापरवाही का परिचायक है।
श्री रंजीत कुमार को 24 घंटे के भीतर इस अनुशासनहीनता पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ निलंबन और अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।
मध्याह्न भोजन योजना समिति जमुई ने सभी शिक्षकों से अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार और अनुशासनपूर्ण व्यवहार की अपेक्षा की है। सभी के सहयोग से सही पोषण के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प दोहराया गया है।