बीपीएससी TRE 3 परीक्षा के OMR शीट जारी होने के बाद से कई अभ्यर्थी असमंजस में हैं। कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि बिना गोला रंगे हुए भी OMR शीट में नीचे ‘ओके’ ऑप्शन शो हो रहा है, वहीं कुछ अभ्यर्थियों के गोला रंगने के बावजूद ऑप्शन ‘ओके’ नहीं दिखा। इस मामले में कई सिग्नेचर और रोल नंबर छोड़े जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं, जिससे अभ्यर्थियों में टेंशन है।
आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया है कि OMR शीट की फिर से क्रॉस चेकिंग की जाएगी। आयोग का कहना है कि जो अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कराएंगे, और जिन्होंने आपत्ति दर्ज नहीं कराई है, उनकी OMR शीट को फिर से चेक किया जाएगा। इस क्रॉस चेकिंग के बाद ही आंसर की जारी की जाएगी।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मेरिट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जाएगी। यदि परिणाम में थोड़ी देरी होती है, तो भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परिणाम पूरी तरह से निष्पक्ष और सही हो।