### तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन आज से**
पटना:** बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तृतीय सक्षमता परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिये 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिया जायेगा. तृतीय सक्षमता परीक्षा में कक्षा एक से 12वीं के कुल 61 विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें कक्षा एक से पांचवीं के लिये तीन, कक्षा छह से आठवीं के लिये छह विषय और प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा, कक्षा 9वीं से 10वीं के लिये 20 विषयों और कक्षा 11 से 12वीं के लिये 31 विषयों के लिये परीक्षा आयोजित की जायेगी. सक्षमता परीक्षा से वंचित या बेहतर अंक लाने वाले नियोजित शिक्षक तृतीय सक्षमता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा मई में संभावित है. परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा. जिन्होंने पहले आवेदन किया था और परीक्षा नहीं दे पाये थे, उन्हें शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं होगी. वे भी परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी. परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
.—### मैट्रिक परीक्षा में पकड़े गए 10 फर्जी परीक्षार्थी**
पटना:** मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को राज्य के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान राज्य भर से 10 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए, जिसमें सहरसा से तीन, नालंदा से दो, गया, औरंगाबाद, मधुबनी, मधेपुरा और शेखपुरा जिले के एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं, राज्य भर में कुल तीन परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। जिसमें रोहतास, गया और जहानाबाद जिले से एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से 4.45 बजे तक आयोजित हुई। नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए पहली पाली में विज्ञान के बदले संगीत की परीक्षा आयोजित हुई। पटना जिले के सभी केंद्रों पर भी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित हुई।
—### जिपमैट के लिए 10 मार्च तक आवेदन का मौका**
पटना:** नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट)- 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जिपमैट-2025 आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। परीक्षा 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस टेस्ट के माध्यम से छात्र आईआईएम बोधगया एवं आईआईएम जम्मू में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में दाखिला ले सकते हैं। अकादमिक वर्ष 2023, 2024 में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास कर चुके अथवा 2025 में 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार ने 2021 से पहले कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। जिपमैट 2025 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। कुल 400 अंक के इस टेस्ट में 100 प्रश्न होंगें।
—### इस बार कॉपी जांच की प्रक्रिया बदली**
पटना:** इस बार परीक्षा ही नहीं, कॉपी जांच की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। बच्चों की कॉपियों की जांच स्कूलों में नहीं बल्कि कॉम्प्लेक्स केन्द्रों पर की जाएगी। अब तक स्कूल में कक्षा के साथ परीक्षा ले ली जाती थी। सभी कक्षा के बच्चे स्कूल में ही रहते थे। निर्देश दिया गया है कि जिस कक्षा के बच्चों की परीक्षा है, केवल वही निर्धारित तिथि को स्कूल आएंगे। बाकी बच्चे घर पर रहकर तैयारी करेंगे। परीक्षा कक्ष में बच्चे पेंसिल, रबर, कटर, कलम आदि लेकर आएंगे। बच्चे उस दिन किताब और कॉपी लेकर स्कूल नहीं आएंगे।
—### स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण**
समस्तीपुर:** कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार से कौशल प्रशिक्षण के लिए जिले में सरकारी आईटीआई से निकटतम पांच प्लस टू स्कूलों को टैग किया गया है। अब ऐसे स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण देने की कवायद तेज हो गई है। पांच ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रति सरकारी आईटीआई से कुल ढाई सौ विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रति ट्रेड 50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिलेगा। 50 विद्यार्थियों के दल में एक से अधिक विद्यालय के विद्यार्थियों को शामिल करना है। एक सरकारी आईटीआई से अधिकतम ढाई सौ विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। प्रशिक्षण का अनुश्रवण हर टैग विद्यालय से नामित एक शिक्षक को जवाबदेही दी गई है। इस प्रशिक्षण की गुणवत्ता का ऑनलाइन अनुश्रवण साफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा। इसके लिए उच्चतर रैंकिंग वाले निजी आईटीआई व उससे टैग किए जाने वाले प्लस टू सरकारी स्कूलों की सूची भी डीईओ से मांगी जाएगी।
—### राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 10 से 20 मार्च तक होंगी वार्षिक परीक्षाएं**
राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 10 से 20 मार्च तक दो पालियों में वार्षिक परीक्षाएं ली जाएंगी। पहली व दूसरी कक्षाओं के बच्चों की मौखिक, तो तीसरी से आठवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं ली जाएंगी। जिले में पहली से आठवीं कक्षाओं तक तीन लाख 9 हजार 927 विद्यार्थी नामांकित हैं। परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।