62,928 शिक्षकों ने प्रान के लिए नहीं किया आवेदन
मुजफ्फरपुर, प्रसं। सूबे के सक्षमता पास 1,87,818 शिक्षकों में 62,928 ने प्रान बनाने को लेकर अबतक आवेदन नहीं किया है। प्रान (परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) ने हजारों शिक्षकों का वेतन लटकाया है। एक तरफ जहां आवेदन के बाद भी प्रान बनने की गति धीमी है वहीं हजारों शिक्षकों ने आवेदन भी नहीं किया है।मामला सक्षमता परीक्षा एक पास शिक्षकों का है। सूबे में सक्षमता परीक्षा एक में 1,87,818 शिक्षक पास हुए थे। इनमें तकनीकी योगदान 1,72, 165 का ही हुआ। इसमें भी अबतक महज 305 शिक्षकों के पास ही प्रान है। सूबे के इन विशिष्ट शिक्षकों का प्रान नहीं बनने तक वेतन लटका रहेगा। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार सूबे में 14,582 का प्रान विभाग के स्तर पर जेनरेट हो चुका है।
—**सूबे में 35 हजार से अधिक शिक्षकों का प्रान स्वीकृत**
सभी जिलों में शिक्षकों के आवेदन से लेकर प्रान जेनरेट होने की प्रक्रिया धीमी, शिक्षकों में असंतोष बिहार स्टेट टीचर्स एसोशिएशन के विवेक कुमार 25 जनवरी को आवेदन करने के बावजूद बहुत सारे शिक्षकों का अभी तक प्रान जेनरेट नहीं हो पाया है। जिस कारण शिक्षकों में असंतोष की स्थिति है। इसके साथ फिक्सेशन को लेकर भी विभाग निष्क्रिय है।
**जिनकी परीक्षा छूटी वे दे सकते हैं विशेष परीक्षा**
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अभी मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो गई है. किन्हीं कारणों से अगर किसी विद्यार्थी की परीक्षा छूट गयी तो वे विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. विशेष परीक्षा अप्रैल में होगी और इसका रिजल्ट मई में जारी किया जाएगा, कंपार्टमेंटल परीक्षा भी अप्रैल में आयोजित होगी.—
**बच्चों के नवाचार का स्कूल कराएंगे पेटेंट**
पटना, कार्यालय संवाददाता। बच्चे अपनी नवाचारी प्रतिभा से किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रोटोटाइप यानी प्रतिरूप तैयार करेंगे। स्कूल उनके आइडिया का पेटेंट कराएंगे। दरअसल, सीबीएसई ने स्कूलों में ‘स्कूल इनोवेशन क्लब’ के गठन को लेकर आदेश जारी किया है। मान्यता प्राप्त स्कूलों को इसकी स्थापना करनी है। इसके तहत छठी से 12वीं तक के बच्चे गतिविधि में शामिल होंगे। इनोवेशन काउंसिल के बच्चे नवाचारी प्रतिभा का प्रयोग कर विभिन्न तरह की समस्याओं के समाधान के लिए प्रोटोटाइप तैयार करेंगे।—
**तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए कल से आवेदन प्रॉसेस**
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तृतीय सक्षमता परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा. तृतीय सक्षमता परीक्षा में कक्षा एक से 12 वीं के कुल 61 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें कक्षा एक से पांचवीं के लिए तीन विषय, कक्षा छह से आठवीं के लिए छह विषय और प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा, कक्षा नौ से 10 वीं के लिए 20 विषयों और कक्षा 11 से 12 वीं के लिए 31 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
—**विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द करने का निर्देश**
राज्य ब्यूरो, · पटना : शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विशिष्ट शिक्षकों को वेतन का भुगतान शीघ्र शुरू करें। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 में निर्धारित मूल वेतन के आधार पर वेतन का भुगतान करें। इनके वेतन निर्धारण की कार्रवाई करते हुए बकाया वेतन का भुगतान कालांतर में किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि विशिष्ट शिक्षकों को प्रान नंबर अभियान चलाकर एक सप्ताह में आवंटित करें।
—**फर्जी रिपोर्ट भेजने पर संविदा व आउटसोर्स कर्मियों के विद्यालय निरीक्षण पर लगी पाबंदी**
अब केवल शिक्षा विभाग के अधिकारी ही करेंगे सरकारी विद्यालयों में निरीक्षण राज्य ब्यूरो, जागरण • पटना : राज्य के सरकारी विद्यालयों में संविदा एवं आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मियों के निरीक्षण रिपोर्ट संबंधी डाटा फर्जी पाये जाने का मामला सामने आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित कर्मियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण कार्य पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है और उन सब को निरीक्षण से मुक्त कर दिया गया है। अब केवल शिक्षा विभाग और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारी ही विद्यालयों में निरीक्षण करेंगे।—
**तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन कल से 12 मार्च तक**
पटना, कार्यालय संवाददाता। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने तृतीय सक्षमता परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि तृतीय के लिए 22 फरवरी से आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन 12 मार्च तक लिए जाएंगे। मई में तृतीय सक्षमता परीक्षा होना संभावित है। आनंद किशोर ने कहा कि आवेदन के बाद केन्द्रों का निर्धारण होगा। इसके बाद ही परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाएगी।
—**निःशुल्क तैयारी कराएगा श्रम संसाधन विभाग**
पटना। श्रम संसाधन विभाग बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी कराएगा। श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद के निर्देश पर नियोजन भवन के छठे तल्ले पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के कॅरियर इफॉर्मेशन सेंटर में मुख्य परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी।—
**बीएड,आईटीआई कोर्स के लिए लोन मिलेगा**।
बीएड और आईटीआई करने वाले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा।बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आईटीआई करने या फिर बीएड कॉलेज में पढ़ाई के लिए अब स्टूडेंट कार्ड योजना से लोन मिलेगा।दरअसल डीआरसीसी कैमूर से मिली जानकारी के मुताबिक अगर छात्र बीएड की पढ़ाई के लिए सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो अधिकतम 2,90000 तक के सहायता मिलेगी। जबकि आईटीआई के लिए 2 लाख तक की सहायता मिलेगी।