**सहरसा, 16 जुलाई 2024** – सहरसा के जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने 16 जुलाई 2024 को विद्यालय में ताला बंद रहने के संबंध में संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में ताला बंद था और गामीणों द्वारा शिकायत की गई कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक अनियमित रूप से विद्यालय आते हैं, जिससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं पाए गए शिक्षकों की सूची में श्री प्रमोद कुमार, श्री अमन कुमार, पूजा कुमारी, धनंजय पासवान, रागिनी त्रिपाठी, मिथलेश कुमार, अरूण कुमार आजाद, नवीन कुमार, दीपक कुमार, रतन कुमार, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार, सितारा शर्मा, सुभाष कुमार, अन्नु कुमारी, नियाज आलम, और मृत्युंजय कुमार शामिल हैं।
अनिल कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया कि यह कृत्य कर्तव्यहीनता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रमाण है। उन्होंने संबंधित शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। ऐसा न करने पर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी गई है।
**प्रतिलिपि**: जिलाधिकारी, सहरसा
—